एप्पल मोबाइल कीमत 2020 (48 मॉडल और चित्रों के साथ)
Latest apple Mobile Models | Price |
---|---|
Apple iPhone 13 | ₹70990 |
Apple iPhone 13 Pro Max | ₹126900 |
Apple iPhone 12 | ₹55900 |
Apple iPhone 11 | ₹46999 |
Apple iPhone 13 Pro | ₹116900 |
एप्पल आईफोन एक्स (64 जीबी) | ₹89000 |
Apple iPhone 12 Mini | ₹49999 |
Apple iPhone 12 Pro Max | ₹119900 |
Apple iPhone 13 Mini | ₹65299 |
Apple iPhone 12 Pro | ₹109900 |
लक्ज़री स्मार्टफोन ब्रांड एप्पल के मोबाइल्स दुनिया भर मे मौजूद सभी कनेक्टिविटी फीचर्स से लैश होते हैं। आईफोन्स दुनिया भर के टेलीकॉम कैरियर्स मे प्रयोग किये जाने वाले बैंड्स जैसे की, एलटीई, यूएमटीएस और जीएसएम का समर्थन करते है, जिसके कारण इनका इस्तेमाल दुनियाभर मे कहीं भी किया जा सकता है। टेलीकॉम कनेक्टिविटी के अलावा आईफोन्स एनएफसी का भी समर्थन करते है जिससे आप एप्पल प्ले का प्रयोग कर पैसे डिजिटली भी भेज सकते है। सी-टाइप वाले यूएसबी या माइक्रो यूएसबी, जीपीएस, वाईफाई, ब्लूटूथ भी कुछ अन्य कनेक्टिविटी के विकल्प है, जो आईफोन्स मे मौजूद है।
एप्पल के आईफोन्स प्रत्येक रैम कैपसिटीज़ मे मौजूद है - 512 एमबी से लेकर 3 जीबी तक। पूरी तरह से अनुकूल आईओएस मौजूद होने के कारण, 512 एमबी रैम वाले आईफोन 4 मे भी सॉफ्टवेयर का प्रदर्शन उच्च कोटि का होता है। अगर इस दुनिया मे कोई फ़ोन है जो एप्पस को बिना किसी रुकावट के चला सके, तो वह आईफोन है।
अपने समस्त आईफोन्स मे एप्पल, स्वयं-निर्मित एसोसी (SoC) का ही प्रयोग करता है, जिससे बेहतरीन प्रोसेसिंग के परिणाम मिलते है। बाजार मे मिलने वाले सभी आईफोन्स मे ए4 से लेकर ए10 तक के प्रोसेसर्स मौजूद है, जिनमे से आईफोन 7 मे ए10 प्रोसेसर मौजूद है। सबसे लेटेस्ट प्रोसेसर, ए10 को 64-बिट आर्किटेक्चर के ऊपर बनाया गया है, जो 40% ज्यादा बेहतर सीपीयू के परिणाम देता है और 50% ज्यादा बेहतर ग्राफ़िक्स के लिए देता है। आई कैंडी वाले ग्राफ़िक खेलों को आईफोन मे खेलने का अलग ही मज़ा है।
पाए जाने वाले सभी आईफोन्स मे रेटिना एचडी डिस्प्ले मौजूद है, जिसे प्रचलित करने का श्रेय भी एप्पल को ही जाता है। इस नाम का प्रयोग एप्पल ने उन फ़ोन्स के लिए किया है, जिनमे पिक्सेल पर इंच 300 से अधिक हो और जिसका फर्क आसानी से आँखों द्वारा ना हो पाए। एलईडी बैकलिट वाले मल्टी-टच आईपीएस डिस्प्ले मौजूद है। फ़िलहाल एप्पल ने अपने आईफोन्स मे लेटेस्ट डिस्प्ले, ओलेड को सम्मिलित नहीं किया था जो कि बेहतर परिणाम के साथ उज्जवल डिस्प्ले भी प्रदान करता है। आईफोन 8 एप्पल द्वारा निर्मित प्रथम फ़ोन है जिसमे ओलेड डिस्प्ले पैनल मौजूद है।
एप्पल आईफोन को अलग नज़रिये से देखने की जरुरत है। एंड्राइड फ़ोन्स आपकी बैटरी को जल्दी खत्म कर देते हैं, जबकि आईओएस (iOS) आपकी बैटरी की जीवन अवधि को बिना कोई नुकसान पहुचाये आपको फ़ोन के बेहतर उपयोग का अनुभव कराती है। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि जितने भी आईफोन्स बाजार मे इस वक़्त मौजूद है, उनमें से आईफोन 4 की बैटरी कैपेसिटी मात्र 1,420 एमएएच है और आईफोन 7 की 2,900 एमएएच है। इसका यह मतलब बिलकुल भी नहीं है कि आईफोन्स के बैटरी की जीवन अवधि कम है; आईफोन 7 के बैटरी की जीवन अवधि किसी भी 4,000 एमएएच वाले एंड्राइड फ़ोन से बिलकुल भी कम नहीं है। इसका साफ-साफ यह मतलब निकलता है कि बैटरी की जीवन अवधि किसी भी फ़ोन के ओएस, डिस्प्ले और प्रोसेसर पर भी निर्भर करती है। एप्पल के पास सभी प्रकार की उच्च-दर्जीय विशेषताएँ मौजूद है, जिससे बैटरी को बचाया जा सकता है।
एप्पल के आईफोन्स मे अगली प्रसिद्ध वस्तु है, कैमरा। इन फ़ोन्स के कैमरा मे ऐसी उत्कृष्ट विशेषताएँ मौजूद हैं, जिन्हे देखकर कोई पेशेवर फोटोग्राफर भी चौक जाये। चाहे वह लेंस हो, अैपर्चर, नॉइज़ रिडक्शन, इमेज स्टेबिलाइजेशन, हाइब्रिड आईआर फ़िल्टर या फिर क्वैड एलईडी ट्रू टोन फ्लैश हो, एप्पल आपको पेशेवर फोटोग्राफी का आनंद उठाने का भरपूर मौका देता है। वीडियो के क्षेत्र मे यह कैमरा आपको स्लो मोशन मे 30एफपीएस के साथ 4k रिकॉर्डिंग करने का मौका देता है। नियमित उपकरणों के अलावा, टाइम-लैप्स वीडियो रिकॉर्डिंग आईफोन्स की एक विशेष विशेषता है।
एयरपॉड्स एक नए प्रकार के वायरलेस इन-इअर हेडफोन्स हैं, जिनका पहली बार अनावरण आईफोन 7 के साथ ही किया गया था। यह ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के विकल्प के अतिरिक्त सबकुछ एक आम इअरपॉड्स के तरह ही है। आईफोन 5 और उसके ऊपर के सभी आईफोन मॉडल्स ऐयरपोड्स का समर्थन करते है।
सी-टाइप यूएसबी एक सामान्य यूएसबी का प्रकार है, जो मूलतः आजकल के सभी प्रीमियम फ़ोन्स मे मौजूद होता है और आईफोन कोई अपवाद नहीं है। माइक्रो यूएसबी के विरुद्ध सी-टाइप यूएसबी की एक बहुत बड़ी कमी यह है की यदि आप अपना सी-टाइप केबल भूल जाते हिं तो फिर आपको चार्ज करने के लिए आसानी से केबल नहीं मिलेगा। ऐसी परिस्थिति मे आप अडाप्टर्स का इस्तमाल कर माइक्रो यूएसबी को सी-टाइप यूएसबी सॉकेट से कनेक्ट कर सकते है। अडाप्टर्स बहुत ही अच्छे कीमतों मे ऑनलाइन उपलब्ध हैं।
एप्पल अपने सभी आईफोन्स मे रेटिना डिस्प्ले का इस्तमाल करता है, जिसका नाम स्वयं एप्पल ने 300 पीपीआई से अधिक घनत्व वाले डिस्प्ले के लिए रखा है।.एप्पल अपने आईफोन्स मे उच्च-कोटि के रेजोल्यूशन वाले फुल एचडी, एलईडी डिस्प्ले का प्रयोग करता है।
सीरी एक निजी आवाज़ सहायक है, बिलकुल गूगल सहायक की तरह जो एंड्राइड फ़ोन्स मे होते है। इस सुविधा से आप अपनी आवाज़ मे किसी भी प्रकार का प्रश्न पूछ सकते है, जिसका जवाब यह बड़े ही आसानी से देता है। साथ ही मे यह आपको अन्य विकल्प भी प्रदान करता है। आपके सवालों के जवाब यह विभिन्न ऑनलाइन वेब सर्विसेज से प्राप्त कर बताता है।
एप्पल आईफोन्स बहुत सारे ऑफर्स के साथ युक्त होते है, जो भारत मे मौजूद भिन्न टेलीकॉम ऑपरेटर्स द्वारा प्रदान किये जाते है। आईफोन का इस्तमाल करने वालो को ज्यादा पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं है क्यूंकि आईफोन वालो को उनके मौजूदा प्लान में काफी छूट मिलती है। आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के खरीददार, जो एयरटेल के उपभोक्ता हैं, उनके लिये प्रति माह 10 जीबी 4जी डाटा एक साल के लिए माय इंफिनिटी प्लान्स के साथ प्रदान किया जायेगा। वोडाफोन के ग्राहकों को 1 जीबी के कीमत मे 9 जीबी डाटा मुफ्त मिलेगा। आईफोन 5, 6 और 7 के खरीददारों को रिलायंस जिओ द्वारा अनलिमिटेड कालिंग, 20 जीबी डाटा और जिओ ऐप्स के निशुल्क इस्तेमाल का आनंद उठाने का मौका मिलता है।
यह तथ्य बिलकुल भी मान्य नहीं है कि बहुत लोगों को आईफोन्स के सही स्पेसिफिकेशन्स का ज्ञान है। यह जानकर आपको बहुत आश्चर्य होगा कि लेटेस्ट आईफोन 7 मे केवल 2 जीबी रैम, 1,960 एमएएच बैटरी और क्वाड-कोर प्रोसेसर मौजूद है, इससे आप नीचे की आईफोन् मॉडल्स के स्पेसिफिकेशन्स के बारे मे अंदाजा लगा सकते हैं। लेकिन यहाँ पर सबसे बड़ा सवाल यह है कि ये आईफोन्स कैसे उच्च-कोटि के प्रदर्शन प्रदान कर पाते हैं। इसका सीधा जवाब एक ही है, आईफोन्स के सॉफ्टवेयर। एप्पल अपने आईफोन्स मे हलके एवं अनुकूलित ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग करते हैं, जो कि प्रोसेसर और रैम के ऊपर कम से कम दबाव देता है। इससे बैटरी की जीवन अवधि स्वयं ही बढ़ जाती है।
एप्पल पे भारत मे पहली बार 2017 मे आने वाला है, जो अनेक बैंकों के साथ मिलकर काम करेगा। साथ मे यह भी सुना जा रहा है कि इस ऐप्प मे यूपीआई की सुविधा भी मौजूद होगी। एप्पल पे के प्रमुख प्रतिद्वंदी है, सैमसंग पे एवं एंड्राइड पे, जबकि सैमसंग पे कि सुविधा पहले से ही भारत मे मौजूद है। एप्पल पे के द्वारा आप बड़े ही आसानी से बिना किसी रुकावट के अपने फ़ोन मे मौजूद एनएफसी से पैसो का लेन-देन कर सकते है। अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड की जानकारी को इस ऐप्प मे रक्षित कर आप इस सुविधा का आनंद उठा सकते है। एप्पल पे को कांटेक्टलेस पेमेंट सर्विस के नाम से भी जाना जाता है, जो ऑनलाइन पेमेंट की वर्तमान परिस्थिति को उच्च स्तर मे ले जाने के लिए एक क्रांति की रूप मे आगे आया है।
इस साल आईफोन 7 के अगले पीढ़ी का इंतज़ार सबको है, जो की आईफोन 8 के नाम से जाना जायेगा। आईफोन 8 अपने साथ अगले स्तर के उपकरण लाएगा, चाहे वह फ़ोन की डिज़ाइन मे हो, स्पेक्स मे या फिर ओएस मे हो। खबर यह है की आईफोन 8 ए11 प्रोसेसर, 5.8-इंच बेज़ेल-लेस, अमोलेड डिस्प्ले, शीशे की बॉडी और वायरलेस चार्जिंग के साथ उपलब्द्ध होगा। लेटेस्ट उपकरणों के साथ आईफोन 8 सितम्बर 2017 को प्रदर्शित किया जायेगा।
अपने आईफोन के सुंदरता को और निखारने के लिए बेहतरीन केस का चयन करे और अपने आईफोन को किसी भी प्रकार के दुर्घटना से वंचित रखे। आपके आईफोन को स्टाइल प्रदान करने के लिए अनेको डिज़ाइन मौजूद है। इधर क्लिक करे और पाए सबकुछ बिलकुल आसानी से।
मौजूदा समय मे एप्पल भारत मे आईफोन 5एस और उसके ऊपर के मॉडल्स का व्यापार कर रहा है, हालाँकि आपको आईफोन 4 और आईफोन 4एस भी कुछ ऑनलाइन विक्रेताओं के पाद स्टॉक मे मिल जायेंगे। बाजार मे उपलब्ध आईफोन 5एस सबसे सस्ता आईफोन है। आप यहाँ पर क्लिक कर नवीनतम आईफोन्स के बारे मे जान सकते है।