जिओनी मोबाइल प्राइस लिस्ट इन इंडिया 2020 (61 मॉडल्स तस्वीरों के साथ)
Latest gionee Mobile Models | Price |
---|---|
Gionee Max | ₹5999 |
Gionee F8 Neo | ₹5290 |
Gionee F9 Plus | ₹9199 |
जिओनी ए 1 | ₹17001 |
Gionee S11 Lite | ₹7399 |
जीयोनी एक्स 1 एस | ₹12000 |
जीयोनी एस 6 एस | ₹13860 |
जिओनी ए 1 प्लस | ₹28655 |
जीयोनी एलिफ़ एस 6 | ₹12850 |
जिओनी पी 5W | ₹5390 |
अत्यंत तेजी से विकसित होने वाले नेटवर्क के साथ-साथ चलने के लिए आपको सही स्मार्टफोन का चयन करने की आवश्यकता है जो की भविष्य के अनुसार निर्मित हो। अत्यंत तेज़ गति वाले 4G के ऑफर्स लोगो को 4G स्मार्टफोन खरीदने के लिए प्रेरित कर रहे हैं जिनमे वोल्टे फीचर भी उपलब्ध हो। जिओनी, एक चीनी निर्माता, ने 4G, 3G और 2G नेटवर्क के समर्थन वाले अनेक स्मार्टफोन्स का निर्माण किया है। इसके अतिरिक्त, आपके पास अन्य कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे की वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0 और ओटीजी के विकल्प हैं जो आपके जीवन को और भी आसान बना सकता है। अगली पीढ़ी के पेमेंट टेक्नोलॉजी के लिए, जिओनी आपके लिए एनएफसी की सुविधा भी उपलब्ध कराता है जिससे आप एंड्राइड प्ले के द्वारा भुगतान कर सकते है।
गूगल प्ले स्टोर में अनेक प्रकार के ऐप्स मौजूद है, जिनमे से कुछ ऐसे दिलचस्प ऐप्स है जिन्हे आप अपने फ़ोन में रखना चाहेंगे। इसके लिए आपके फ़ोन में पर्याप्त रैम का होना ज़रुरी है, जिससे आप बिना किसी रुकावट के अपने मनपसंद ऐप्स फ़ोन में इनस्टॉल कर सकेंगे। रैम के मामले में जिओनी आपको किसी से भी पीछे नहीं रखता है । जिओनी अपने फ़ोन्स में पर्याप्त रैम प्रदान करता है ताकि आप ज्यादा से ज्यादा और एक साथ अनेक ऐप्स का उपयोग कर सके। साधारण और कम बजट वालो के लिए 1 जीबी रैम वाले फ़ोन हैं, जो Rs 5000 के कम कीमत पर उपलब्ध है। यदि आप एक साथ काफी कार्य करने के अादि हैं तो आप 2 जीबी से 4 जीबी रैम वाले फ़ोन का चयन कर सकते है।
एक स्मार्टफोन के लिए प्रोसेसर उसकी सबसे बड़ी संपत्ति होती है, क्युंकी वह फ़ोन के संचालन की गति को निर्धारित करता है। उच्च गति के रैम को जब किसी अत्यधिक गति वाले प्रोसेसर का साथ मिलता है, तब उसकी गति को रोकना मुश्किल हो जाता है। जिओनी आपके लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन से लेकर मीडियाटेक वाले क्वाडकोर और ओक्टाकोर क्षमता के विभिन्न प्रकार के प्रोसेसर्स को चुनने का मौका प्रदान करता है। आप सिर्फ इस बात का ध्यान रखें की आप किस प्रोसेसर का उपयोग करना चाहते है।
जिओनी बेहतरीन सेल्फी और बैटरी से लैस फ़ोन्स के लिए प्रसिद्ध है। अपने इसी आधार को साथ लेकर जिओनी बेहतरीन कैमरा वाले स्मार्टफ़ोन्स को अपने उपभोक्ता के समक्ष लाने के लिए प्रतिबद्ध है। जिओनी अपने फ़ोन्स मे सोनी के कैमरा लेंस का उपयोग करता है, जिससे आप उच्च कोटि के अदभुत छवि कैद कर सकते है। इसके अलावा उज्जवल और बेहतर क्वालिटी के छवि प्रदान करने के लिए एफ 2.0 से एफ 2.2 एपर्चर मौजूद है। एक मूल फॉर्मूला जानना सबसे अनिवार्य है - जितनी छोटी एफ-स्टॉप की संख्या होगी, उतनी ही ज्यादा रोशनी लेंस में प्रवेश करती है। उच्च पिक्सेल वाले सेल्फी कैमराज़ फ़्लैश के साथ मिलकर आपके बेहतरीन क्षणों को कैद कर उसे भविष्य के लिए सुरक्षित रखता है।
अगली सबसे बड़ी चीज़ जिसमे जिओनी ने मूल रूप से ध्यान दिया है वह है बैटरी की जीवन अवधि।आपके पास अमीगो 4.0 यूआई है, जो कि बेकार के कार्यो को हटाने में पूरी तरह से सक्षम है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम जब किसी अच्छे क्षमता वाले बैटरी के साथ आता है तो बैटरी की जीवन अवधि बढ़ जाती है, जो कोई और स्मार्टफोन आपको प्रदान नहीं कर सकता। जिओनी के समस्त नए फ़ोन्स में 3,000 एमएएच की बैटरी मिलती है, जो आपके पावर-बैंक को आपसे दूर रखता है। आप विभिन्न प्रकार के फीचर फ़ोन्स में से भी किसी का चुनाव कर सकते है, जिसके बैटरी की जीवन अवधि को कोई और ब्रांड पीछे नहीं छोड़ सकता।
जीओनी आपको आइपीएस एलसीडी से लेकर अमोलेड तक के विभिन्न प्रकार के डिस्प्ले तकनीकों मे से चुनाव करने का मौका देता है। अमोलेड एक लेटेस्ट डिस्प्ले तकनीक है, जो की पावर बचाने की तकनीक से लैस है। यह खुद के आस-पास रौशनी फैलाती है, जिससे उत्कृष्ट क्वालिटी कीे छवि दिखती है। आईपीएस एलसीडी सबसे लोकप्रिय है जो तकरीबन 3/4th स्मार्टफोन्स में मौजूद है जबकि बाकी फ़ोन्स अमोलेड के साथ आते है। जिओनी का डिस्प्ले तकनीक अपने विरोधियों से पीछे नहीं है।
जिओनी जिस प्रकार के सेल्फी कैमरा का उपयोग अपने स्मार्टफोन्स में करता है, उसकी वजह से कंपनी की जितनी तारीफ की जाये, कम है। जिओनी ए1 16 एमपी सेल्फी कैमरा और सेल्फी फ़्लैश के साथ आता है, जो उत्कृष्ट छवि कैद करने में सक्षम है। जिओनी ने अपने बैक कैमरा में सोनी के लेंस का इस्तेमाल किया है, जो एलईडी फ़्लैश के साथ कम रौशनी में भी उज्जवल छवि खींचने में सक्षम है।
सेल्फी फ़्लैश एक उच्चतम सुविधा है जिसे जिओनी ने अपने स्मार्टफोन्स में शामिल किया है । जिओनी ए1 और जिओनी एस6एस ऐसे ही दो फ़ोन्स है, जिनमे सेल्फी फ़्लैश मौजूद है ।
सिमसिटी, नीड फॉर स्पीड, मोस्ट वांटेड एवं कैओस रिंग्स जैसे उच्च-ग्राफ़िक्स के गेम आप बड़े ही आसानी से बिना किसी रुकावट के जिओनी मोबाइल्स में खेल सकते है, जिसका श्रेय टॉप-क्लास के रैम, सीपीयू और जीपीयू को जाता है। अच्छे गेमिंग की सम्भावना के लिए, जीपीयू (ग्राफ़िक्स प्रोसेसिंग यूनिट) की महत्ता सबसे ज्यादा होती है। कम से कम एचडी गेमिंग का अनुभव प्राप्त करने के लिए आपके मोबाइल्स में एड्रेनो505 जीपीयु का होना अनिवार्य है।
कम बजट वाले कस्टमर्स के लिए जिओनी ने काफी सारे विकल्प में से चुनाव करने का मौका दिया है। कुछ लोकप्रिय स्मार्टफोन्स हैं - जिओनी पी7, जिओनी एफ़103 प्रो, जिओनी पायोनीर पी7 , जिओनी इलाइफ एस5.1, जिओनी पायोनीर पी6 जिनमें से आप अपना चुनाव कर सकते है।
कीमतों के अनुसार जिओनी अपने फ़ोन्स में आईपीएस एलसीडी से लेकर ऐमोलेड डिस्प्ले का प्रयोग करती है। दोनो ही डिस्प्ले टेक्नोलोजी एचडी से फुलएचडी रेसोल्युसन के साथ उच्च कोटि के डिस्प्ले प्रस्तुत करती है।
जिओनी उन बहुत कम स्मार्टफोन ब्रांड्स में से एक है, जो अपने स्मार्टफोन्स में लेटेस्ट ओएस और सुरक्षा के अपडेट्स प्रदान करने को महत्व देता है। निरंतर अपडेट्स किसी भी प्रकार के सॉफ्टवेयर समस्या को ठीक करता है और साथ ही कुछ अतिरिक्त सुविधा भी इंस्टाल करने में मदद करता है।
तीनो चीनी स्मार्टफोन ब्रांड है। ओप्पो अपने सबसे लोकप्रिय सेल्फी एक्सपर्ट ऍफ़ सीरीज के लिए प्रसिद्ध है, जिसका आरम्भ 2016 में हुआ था। वीवो अपने मूनलाइट सेल्फी कैमरा टेक्नोलॉजी और उच्च कोटि के पीछे वाले कैमरा के लिए जाना जाता है, जिससे 52एमपी के अविश्वसनीय छवि को कैद किया जा सकता है। इसके अलावा वीवो के फ़ोन्स में हाईफाई ऑडियो चिप मौजूद होते है, जिससे उपभोक्ता को बेहतर ऑडियो का अनुभव प्राप्त होता है। इन्हीं उपकरणों के कारण वीवो के फ़ोन्स को कैमरा और म्यूजिक के लिए ज्यादा जाना जाता है। दूसरी तरफ जिओनी अपने स्मार्टफोन्स में ज्यादा अवधि वाले बैटरी और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस कैमरा को सम्मिलित करता है, जिसके कारण उसे कैमरा और बैटरी प्रधान फ़ोन निर्माता के रूप में जाना जाता है।
इनपुट्स को तेज गति से प्रोसेस करने के लिए, जिओनी ने आपके लिए जिओनी ए1, जिओनी एस6एस, जिओनी एस6 प्रो और जिओनी पी7 मैक्स के विकल्प दिए है । इन सभी फ़ोन्स की कीमतें अलग अलग हैं, जिनमे से आप अपने बजट के अनुसार सबसे सर्वोच्च गुणवत्ता वाले फ़ोन का चुनाव कर सकते है।
जिओनी लेटेस्ट एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर विकसित अमीगो युआई का उपयोग करती है, जिससे उपयोगकर्ता को बेहतर इंटरफ़ेस का अनुभव प्राप्त होता है। लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम, अमीगो 4.0 अपने साथ कई नयी सुविधायें लाया है, जैसे की मल्टी-टास्क विंडो, स्मार्ट नोटिफिकेशन्स, एड्ज बार एवं बैटरी सेवर मोड।
क्विक चार्जिंग एक लेटेस्ट चार्जिंग की सुविधा है, जिसे समस्त मोबाइल निर्माताओं ने अपने स्मार्टफोन्स में सम्मिलित किया है। क्विक चार्ज से आप अपने बैटरी की जीवन आयु केवल 15 मिनट के चार्जिंग के द्वारा 6 घन्टे के लिए बढ़ा सकते है। आज की तारीख में जिओनी मैराथन एम5 प्लस क्विक चार्जिंग की सुविधा का समर्थन करती है। आगे की तारीख में आने वाले जिओनी मोबाइल्स में क्विक चार्जिंग की सुविधा के होने की काफी सम्भावनायें हैं।