एलजी मोबाइल मूल्य सूची 2020 (103 मॉडल और चित्रों के साथ)
Latest lg Mobile Models | Price |
---|---|
LG G8X ThinQ | ₹25990 |
LG K42 | ₹10990 |
LG Velvet | ₹35999 |
LG W31 | ₹9999 |
LG W41 | ₹10490 |
LG Wing | ₹59990 |
LG G7 ThinQ | ₹27999 |
LG W30 | ₹9999 |
LG K52 | ₹14990 |
LG W30 Pro | ₹9670 |
एलजी मोबाइल्स: फीचर्स एवं मूलतः पूछे जाने वाले प्रश्न
कनेक्टिविटी फीचर्स:
अनुभवी स्मार्टफोन ब्रांड एलजी को लोग बहुत सालों से जानते हैं। एलजी उत्कृष्ट डिज़ाइन एवं प्रदर्शन के लिए जाना जाता है, जिससे वह अपने उपभोक्ताओं के भरोसे को जितने मे सफल हो पाया है। हालांकि हाल ही मे एलजी दूसरे फ़ोन्स के मुकाबले कुछ पीछे रह गया है, लेकिन एलजी ने आने वाले अपने समस्त स्मार्टफोन्स मे मौजूदा समय के अनुसार सभी कनेक्टिविटी तकनीकों को सम्मिलित किया है। भारत मे निरंतर अग्रसर हो रही टेक्नोलॉजी के कारण आज 4जी उपभोक्ताओं की जरुरत बन गयी ह। 4जी के साथ-साथ वोल्टे भी एक महत्वपूर्ण फीचर है, जो वर्तमान स्मार्टफोन्स मे होना अति आवश्यक है। एलजी अपने प्रतिद्वंदी, जैसे की सैमसंग और एप्पल के सामान ही यह फीचर सस्ते कीमतों मे अपने स्मार्टफोन्स मे प्रदान करता है। एलजी के फ़ोन्स 4जी के अलावा 3जी एवं 2जी कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ भी उपलब्ध है। अगली जेनरेशन के ओनलाइन पेमेंट की क्रांति भारत मे आ रही है, जो एनएफसी (नियर फील्ड कम्युनिकेशन) की सुविधा का प्रयोग करती है। एलजी ने हाल ही मे एक पेमेंट ऐप्प की घोषणा की थी जिसे एलजी पे के नाम से जाना जाता है और जो एलजी के फ़ोन्स मे एनएफसी के सपोर्ट के साथ आता है। आपके गैजेट से कनेक्ट करने के लिए, आपके पास वाईफाई, ब्लूटूथ और यूएसबी के विकल्प मौजूद हैं। इसके ऊपर, एलजी के उच्च-स्तरीय फ़ोन्स मे ऐंड्रोइड बीम की सुविधा भी मौजूद है, जिससे आप वेब पेजेज तथा और भी बहुत कुछ एनएफसी के प्रयोग से शेयर कर सकते हैं।
रैम:
एलजी के लेटेस्ट मोबाइल्स मे कम-से-कम 1 जीबी रैम मौजूद होता है, जो मामूली इस्तेमाल के लिए उपयोगी है। फ़ोन्स के अत्यधिक इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं के लिए एलजी के फ़ोन्स 4 जीबी रैम के साथ आते हैं, जो उच्च कीमत की श्रेणी मे आपको मिलेंगे। कुछ स्मार्टफोन निर्माताओं, जैसे की एलजी, एप्पल और सैमसंग के लिए रैम का अच्छा होना उतना आवश्यक नहीं है क्युंकी इन निर्माताओं ने अपने स्मार्टफोन्स के ऑपरेटिंग सिस्टम को अनुकूल बनाने के लिए काफी रिसर्च किया है, जिससे की अनावश्यक प्रक्रियाएं बैकग्राउंड मे चलती ना रहे। एलजी ने अपने उपभोक्ताओं के लिए यहाँ विश्तृत श्रृंखला मे से अपने मन पसंद विकल्प का चयन करने का मौका दिया है, जिनमे 1 जीबी रैम से लेकर 4 जीबी रैम वाले फ़ोन्स मौजूद है। एलजी जी6 मे 4जीबी रैम मौजूद है।
प्रोसेसर:
एलजी के स्मार्टफोन्स ज्यादातर क्वालकोम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर का इस्तेमाल करते है, जो शानदार प्रदर्शन के साथ आपकी बैटरी को भी बचाता है। एलजी अपने स्मार्टफोन्स मे स्नैपड्रैगन के अलावा बहुत कम प्रतिशत मे ही मीडियाकोर प्रोसेसर का भी इस्तेमाल करते है। उच्च प्रदर्शन की कामना करने वालो के लिए एलजी सबसे उत्तम विकल्प है क्युंकि यह अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी सैमसंग के मुकाबले उचित कीमत मे स्मार्टफोन्स लाता है। लेटेस्ट ग्राफ़िक्स प्रोसेसर (जीपीयू) की मौजूदगी के वजह से एलजी के स्मार्टफोन्स मे अब आई कैंडी ग्राफ़िक्स के गेम को खेलने का अलग ही रोमांच है। आपके बजट के भीतर आप क्वाड-कोर प्रोसेसर से लेकर शक्तिशाली ओक्टा-कोर प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन्स का चयन कर सकते है।
बैटरी:
आज की तारीख मे उपभोक्ताओं के प्रमुख चिंता का कारण स्मार्टफोन के सुरक्षित होने मे है। सैमसंग नोट 7 के असफलता के बाद से एलजी जैसे स्मार्टफोन निर्माताओं ने अपने स्मार्टफोन्स की सुरक्षा की ओर काफी ध्यान दिया है। इस सन्दर्भ मे एलजी वि20 मे हीट पाइप का प्रयोग किया है, जो एप्लीकेशन प्रोसेसर (एपी) और डिस्प्ले द्वारा उत्पन्न हीट को फ़ैलाने मे सहायक है। एपी और एलसीडी ड्राइवर आईसी को एक दूसरे से दूर रखा गया है जिससे हीट जल्दी से फ़ैल सके। स्मार्टफोन मे उत्पन्न होने वाले हीट आपके बैटरी को नुकसान पंहुचाने के साथ धमाका भी कर सकते है, जिसके कारण इन सारे सेटअप का होना अति आवश्यक हो जाता है। उपभोक्ताओं के लिए ऐसे सुरक्षित स्मार्टफोन को ही खरीदना चाहिए। अगर आप एलजी के फ़ोन खरीदना चाहते है, फिर आपके पास विस्तृत विकल्प मे से चयन करने का मौका है। आपके बजट के अनुसार आप एलजी के स्मार्टफोन, 2,100 एमएएच से लेकर 4,100 एमएएच तक के बैटरी का चयन कर सकते है।
डिस्प्ले:
क्वांटम आईपीएस इन-सेल टच डिस्प्ले का प्रचलन करने वाले कंपनियों मे एलजी सर्वप्रथम है, जिसका प्रयोग एलजी जी4 मे पहली बार किया गया था। यह डिस्प्ले टेक्नोलॉजी अत्यंत प्रभावशाली संख्या प्रदान करते हैं, जो 20% ज्यादा कलर रिप्रोडक्शन, 25% उज्ज्वलता मे सुधार और 50% कॉन्ट्रास्ट मे सुधार करता है, जबकि यह बहुत कम बैटरी का उपयोग करता है। यह डिस्प्ले 2,560 x 1,440 पिक्सेल्स, 538 पीपीआई रेज़ोल्यूशन प्रदान करता है, जो स्टैण्डर्ड एलसीडी डिस्प्ले से काफी बेहतर है। दूसरे फ़ोन्स के लिए एलजी स्वयं द्वारा निर्मित डिस्प्ले का प्रयोग करता है, जो आईपीएस एवं क्वाड एचडी टेक्नोलोजी के साथ उपभोक्ताओं को उच्च-रेसोल्युशन के छवियों और सजीव वीडियोज़ का आनंद उठाने का मौका देता है। एलजी के फ़ोन्स 4.7-इंच से लेकर 5.7-इंच के स्क्रीन साइज मे मौजूद है, जो कि किसी भी स्मार्टफोन के लिए एक अच्छा रेंज है। स्क्रीन के ऊपर मौजूद कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास डिस्प्ले को किसी भी प्रकार के खरोंच और टूटने से सुरक्षित करता है।
कैमरा:
एलजी सबसे लेटेस्ट और उत्तीर्ण कैमरा टेक्नोलोजी का प्रयोग करता है जो इसे प्रतिद्वंदियों से अलग बनता है। आज कोई भी स्मार्टफोन ब्रांड अपने स्मार्टफोन के कैमरा के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करना चाहता है और इसमे एलजी सबसे एक कदम आगे है। यूएस मार्केट मे एलजी ज़ी4 को एफ/1.8 ऐपर्चर का इस्तेमाल करने वाले सर्वप्रथम स्मार्टफोन की उपलब्द्धि प्राप्त है। बड़ा ऐपर्चर त्वरित शटर स्पीड और किसी भी प्रकार के रौशनी मे स्पष्ट छवि प्रदान करने मे सक्षम है। बाहरी वातावरण मे तेज और स्थिर ऑटोफोकस के लिए एलजी के फ़ोन्स मे फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस की सुविधा मौजूद है। एलजी के फ़ोन्स मे मौजूद अन्य आकर्षक फीचर्स कुछ इस प्रकार हैं - एचडीआर मोड, ज़ीरो शटर लैग, ओप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन, पैनोरामा मोड, ड्यूल कैमरा (वि20, जी6 जैसे अल्प मॉडल्स मे मौजूद). सेल्फी कैमरा के विभाग मे वाइड ऐंगल लेंस मौजूद है जिससे बड़े क्षेत्र को सेल्फी मे कैद किया जा सके। विडिओ रिकोर्डिंग के लिए 4के और हाईफाई रिकॉर्डिंग, प्लेबैक के समय लाइव ज़ूमिंग, वीडियो स्क्रीनशोट और टैग लोकेशन के फीचर्स मौजूद है।
एलजी मोबाइल फ़ोन्स के विषय मे अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
1. एलजी के कौन-कौन से फ़ोन्स गूगल असिस्टेंट के संग आते है?
एलजी के ऐसे समस्त फ़ोन्स जो मार्शमैलो और नौगट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आते हैं, उनमे गूगल असिस्टेंट की सुविधा मौजूद है जिससे आप इंटरनेट पर कुछ भी आसानी से तलाश सकते है। किसी भी प्रकार के प्रश्न का जवाब पा सकते है और साथ ही अपने मन पसंद एप्स का भी आनंद उठा सकते हैं।
2. क्या एलजी के मोबाइल्स वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस की रेटिंग के साथ आते है ?
एलजी जी6 आइपी68 रेटिंग से प्रमाणित है, जो यह निश्चित करता है कि फ़ोन वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ है। मौजूदा समय मे उपलब्ध फ़ोन्स मे आईपी68 सबसे उच्तम रेटिंग है। इस रेटिंग का यह मतलब है कि फ़ोन्स पानी से काफी हद तक सुरक्षित है. यह पानी मे 1.5 मीटर कि गहराई मे 30 मिनट तक बिना किसी नुकसान के रह सकता है। यह आपके फ़ोन का धूल, गन्दगी और रेत से भी सुरक्षित रखता है।
3. एलजी स्मार्टफोन्स की साउंड क्वालिटी कैसी है?
स्मार्टफोन निर्माता निरंतर अपने स्मार्टफोन्स की साउंड क्वालिटी सुधारने मे लगे हुए है। केवल स्पीकर्स को सुधारने के अलावा कंपनियां डेडिकेटेड इएस9218 क्वाड डीएसी चिप का भी इस्तेमाल कर रही है, जिससे उच्च-क्वालिटी के ऑडियो के अनुभव की प्राप्ति होती है। यह किसी भी प्रकार के शोर को कम करता है और उपभोक्ता को अनुकूल साउंड क्वालिटी प्रदान करता है। एलजी के मौजूदा फ़ोन्स मे से एलजी वि20 मे यह नया हार्डवेयर मौजूद है, हालाँकि एलजी अपने आने वाले सभी फ़ोन्स मे इस सुविधा का प्रयोग करना चाहता है।
4. एलजी के फ्लैगशिप मोबाइल्स के कैमरा अन्य ब्रांड्स से किस प्रकार भिन्न है?
एलजी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन, एलजी जी6 मे विशेष रूप से कैमरा की ओर अपना ध्यान केंद्रित किया है। यह फ़ोन 13एमपी के कैमरा के अलावा कुछ अन्य विशेष फीचर्स जैसे कि एफ/1.8 ऐपरचर, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन, एचडीआर और वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। यह सभी फीचर्स एलजी को अपने प्रतिद्वंदी से अलग बनाती है।
5. एलजी फ़ोन्स का दूसरा स्क्रीन विकल्प कितना अच्छा होता है?
एलजी वि20 दूसरे स्क्रीन के संग आता है, जो एलसीडी पैनल के ऊपर मौजूद है और जिसे एलजी दूसरा स्क्रीन कहता है। लेकिन वह केवल प्रमुख डिस्प्ले का ही विस्तार रूप है, जो बैटरी का न्यूनतम प्रयोग कर हमेशा चालु रह सकता है।
6. एलजी फ़ोन्स के सेल्फी कैमरा कितने अच्छे है?
एलजी ने सेल्फी कैमरा के विभाग मे काफी सुधार की है और साथ ही विशेष फीचर्स से सेल्फी प्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित किया है। वाइड एंगल फ्रंट कैमरा, ऍफ़/1.9 ऐपरचर, ऑटो शॉट, जेस्चर शॉट और सेल्फी लाइट, सेल्फी कैमरा के कुछ विशेष फीचर्स है, जिससे आप अपने इच्छा अनुसार उत्कृष्ट फोटोग्राफी का आनंद उठा सकते हैं।
7. एलजी मोबाइल्स के सॉफ्टवेर सपोर्ट कैसे होते है?
एलजी इलेक्ट्रोनिक्स अपने फ़ोन्स मे लेटेस्ट एंड्रोइड ओएस का प्रयोग करता है। बाद मे एलजी निरंतर अपने फ़ोन्स मे ओटीए अपडेट्स देता रहता है, जिससे आपका फ़ोन अपग्रेड होकर लेटेस्ट ओपरेटिंग सिस्टम के संग चलता है और किसी भी प्रकार की समस्या से रहित हो जाता है।
8. एलजी फ़ोन्स का बैटरी की जीवन अवधी कैसी है?
अनुकूल एवं श्रेणी के सबसे उत्कृष्ट प्रोसेसर और उच्च बैटरी कैपेसिटी के साथ एलजी स्मार्टफोन्स अन्य फ़ोन्स से बेहतर बैटरी की जीवन अवधि प्रदान करती है, जिससे यह आपके पावर बैंक को आपसे दूर रख पाने मे समर्थ है।
9. क्या हम एलजी पे का इस्तमाल एलजी के सभी फ़ोन्स मे कर सकते है?
केवल एनएफसी (नियर फील्ड कम्युनिकेशन) का समर्थन करने वाले एलजी फ़ोन्स मे ही एलजी पे का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह अगली जेनेरेशन का पेमेंट सिस्टम है, जो एंड्रोइड पे और सैमसंग पे की तरह है और एनएफसी का इस्तेमाल करती है।
10. एलजी के फ़ोन्स मे गेमिंग का प्रदर्शन कैसा है?
फ़ोन के गेमिंग प्रदर्शन पूरी तरह से फ़ोन मे मौजूद सीपीयू और जीपीयू पर निर्भर करता है। एलजी अपने जिन फ़ोन्स मे लेटेस्ट एड्रेनो जीपीयू के प्रयोग करती है, आप उनमे आसानी से बिना किसी रूकावट के आई कैंडी ग्राफ़िक गेम्स के अनुभव प्राप्त कर सकते है।
11. एलजी के दूसरे स्मार्टफोन्स की तुलना नेक्सस 5 एवं नेक्सस 5 एक्स से किस प्रकार से की जा सकती है?
नेक्सस सीरीज के स्मार्टफोन्स मे सॉफ्टवेयर एवं ओएस को गूगल द्वारा अभी तक सहायता मिलती थी। जबकि नेक्सस के नए एडिशन के निर्माण के लिए गूगल ने एक पूर्णतः अलग ओइएम का प्रयोग किया है। हालांकि नेक्सस 5 एवं नेक्सस 5एक्स एलजी द्वारा निर्मित है, जबकि हुआवेई ने नेक्सस 6 का निर्माण किया है। गूगल ने नेक्सस सीरीज को बंद कर दिया है और स्वयं के पिक्सेल सीरीज वाले स्मार्टफोन्स को बेचना आरम्भ कर दिया है।