सोनी मोबाइल प्राइस लिस्ट इन इंडिया 2018 (69 मॉडल और चित्रों के साथ)
Latest sony Mobile Models | Price |
---|---|
सोनी एक्सपीरिया आर 1 प्लस | ₹12219 |
सोनी एक्सपीरिया एक्सए1 | ₹16887 |
सोनी एक्सपीरिया आर 1 | ₹10178 |
सोनी एक्सपीरिया एक्सए 1 अल्ट्रा | ₹24969 |
सोनी एक्सपीरिया एक्सए 1 प्लस | ₹22498 |
सोनी एक्सपीरिया एक्सए | ₹12100 |
सोनी एक्सपीरिया एम | ₹5490 |
सोनी एक्सपीरिया एल2 | ₹18550 |
सोनी एक्सपीरिया टी 2 अल्ट्रा | ₹12999 |
सोनी एक्सपीरिया एक्सजेड 64 जीबी | ₹36286 |
जापानी तकनीकी कंपनी सोनी एक बहु-प्रतिष्ठित स्मार्टफ़ोन ब्रांड है जो भारत में कई सालों से अपने स्मार्टफोंस बेच रहा है। सोनी मोबाइल फोन्स में बेहतरीन डिजाईन्स के अलावा आपको मिलते हैं बेहतरीन गुणवत्ता वाले डिस्प्ले, कैमरा एवं ध्वनि आभास। इससे पहले की आप सोनी का मोबाइल खरीदे, आइये डालते हैं उनके फीचर्स पर एक नज़र।
विगत कुछ वर्षो में इंडिया में 4जी एलटीई के प्रचलन का काफी विस्तार हुआ है, जिसकी वजह से 4जी मोबाइल्स हाथोंहाथ बिकने लगे हैं। उपभोक्ता अब ऐसे मोबाइल खरीदना चाहते हैं जिसमे 4जी एवं वोल्टे फीचर्स हो, और स्मार्टफोन बनाने वाली कम्पनियां ग्राहकों की इस जरुरत को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोर रही है। सोनी भी इन्ही कम्पनियों मे से एक है। सोनी के हर नए स्मार्टफोन मे 4जी, वोल्टे, 3जी एवं 2जी फीचर्स होते हैं। आजकल डिजिटल पेमेंट सिस्टम मे भी काफी नए बदलाव आ रहे हैं। कॉन्टैक्टलेस पेमेंट मोड एक नया फीचर है जिसके लिए मोबाइल मे एनएफसी (नियर फील्ड कम्युनिकेशन) होना जरुरी होता है। सोनी के हर हाई-एन्ड मोबाइल मे एनएफसी सपोर्ट होता है ताकि आप कॉन्टैक्टलेस पेमेंट सिस्टम जैसे सैमसंग पे, एंड्रॉयड पे एवं एलजी पे जैसे फीचर्स का लाभ उठा सकें।
आजकल अधिकतर यूजर हैवी ऐप्स का उपयोग करते हैं। नए-नए एडवांस्ड फीचर्स की वजह से ऐप्स के साइज मे निरंतर वृद्धि हो रही है। ऐसे मे रैम का महत्व काफी बढ़ जाता है। रैम आपके डाटा को नियंत्रित कर आपके फ़ोन को कई सारे कार्य एक साथ बिना किसी परेशानी के करने योग्य बनाता है। सोनी के सभी नए फ़ोन मे कम से कम 2 जीबी रैम ज़रूर होता है। सोनी के 2 जीबी एवं 3 जीबी रैम वाले मोबाइल अच्छे फीचर्स के साथ उचित दामों पर उपलब्ध हैं।
प्रोसेसर आपके द्वारा दिए गए निर्देशों को क्रियान्वित करता है। आजकल के फ़ोन में 64-बिट एवं ऑक्टा-कोर प्रोसेसर की जरुरत होती है ताकि आप हाई-एन्ड गेम्स एवं हैवी ऐप्स का आनंद बिना किसी रुकावट के उठा सकें। सोनी के फ़ोन मे आपको उच्च गुणवत्ता वाले प्रोसेसर मिलते हैं ताकि आप हाई-एन्ड ग्राफ़िक जैसे अस्फाल्ट 8, मॉडर्न कॉम्बैट 5 तथा द मोन्यूमेंट वैली बिना किसी व्यवधान के खेल सके। सोनी का हर मोबाइल जिसकी कीमत 15000 रुपये से ज्यादा है, आपकी सुविधा के लिए ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आता है।
सोनी के फुल एचडी स्मार्टफोन्स मे उपयोग किया जाने वाला डिस्प्ले तकनीक तारीफ के काबिल है। सोनी ट्रिल्युमिनस मोबाइल डिस्प्ले तकनीक का उपयोग करता है जोकि लाइव कलर एलईडी एवं लाइव कलर क्रिएशन का एक साथ उपयोग करते हुए साफ़ एवं विस्तृत तस्वीर प्रस्तुत करता है। इसके अलावा सोनी मोबाइल एक्स-रियलिटी इंजन का उपयोग भी करता है ताकि तस्वीरें और भी स्पष्ट हो सकें। सोनी के ऊँची कीमतों वाले फ़ोन में नॉवेल इमेज प्रोसेसिंग अल्गोरिदम तथा मोबाइल ब्राविआ इंजन तकनीक भी होता है ताकि तस्वीरें और भी जीवंत लगे।
आजकल लोग कैमरा को एक बहुत ही महत्वपूर्ण फीचर मानते हैं और अपने स्मार्टफोन में एक बहुत ही अच्छा कैमरा चाहते हैं ताकि उन्हें अलग से कैमरा खरीदना नही पड़े। सोनी के स्मार्टफोन्स के साथ आप अपने जिंदगी के खूबसूरत लम्हो को कैद करके उन्हें आजीवन अपने यादों में रख सकते हैं। सोनी, जिसे की अच्छे कैमरा फीचर्स के लिए जाना जाता है, के हर फ़ोन मे हाई-एन्ड कैमरा तथा इमेजिंग तकनीक, जैसे की मोबाइल इमेज सेंसर के लिए एक्समोर आरएस, पुरष्कृत जी लेंस तथा बायोन्ज़ इमेज प्रोसेसिंग तकनीक इत्यादि का इस्तेमाल होता है। इनमे काफी अच्छे ऑटो फोकस तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है ताकि आपको साफ़ और स्पष्ट तस्वीरें मिल सके। सोनी के 15000 रुपये से अधिक कीमत वाले हर फ़ोन मे कम से कम 13MP बैक कैमरा एवं 5MP फ्रंट अथवा सेल्फी कैमरा अवश्य होता है।
आजकल स्मार्टफोन्स पर ना सिर्फ ऐप्स का उपयोग बढ़ता जा रहा है, बल्कि इन्हे मनोरंजन के साधन की तरह भी उपयोग किया जा रहा है, जिसकी वजह से बैटरी का महत्व काफी बढ़ जाता है। ऐसा नहीं है की ज्यादा क्षमता वाले बैटरी ज्यादा देर तक चलते हैं। बैटरी लाइफ इस बात पर भी निर्भर करता है की मोबाइल के ऑपरेटिंग सिस्टम को कितने सुनियोजित तरीके से बनाया गया है। अगर ऑपरेटिंग सिस्टम अव्यवस्थित है और पृष्ठभूमि में काफी प्रोसेस एक साथ चलते रहते हैं तो बैटरी लाइफ काफी हद तक कम हो जाता है। अगर ऑपरेटिंग सिस्टम हल्का एवं अनुकूलित है, और पृष्ठभूमि में केवल काम के प्रोसेस ही चलते रहें तो बैटरी लाइफ बढ़ जाता है। अगर ऑपरेटिंग सिस्टम अनुकूलित हो तो 2,200 mAh से 2,500 mAh तक या उससे ऊपर की बैटरी आपको काफी अच्छा बैकअप देगी। सोनी अपने फ़ोन में एक अच्छी बैटरी लाइफ देने के लिए बिलकुल यही करता है।
अपने सोनी एक्सपीरिआ फ़ोन को अपडेट करते रहना बहुत ही महत्वपूर्ण है, ताकि आपका फ़ोन तेज़ एवं सुचारु रूप से चलता रह सके। सोनी सामयिक तरीके से अपने सॉफ्टवेयर के त्रुटियों के निवारण के लिए अपडेट्स जारी करता रहता है। जब भी सोनी एक नया ओटीए (ओवर-द-एयर) अपडेट जारी करेगा, आपको अपने फ़ोन के स्क्रीन पर एक सूचना दिखाई जाएगी तथा आपसे अपडेट करने को कहा जायेगा। इसके बाद आप दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए फ़ोन का सॉफ्टवेयर अपडेट कर सकते हैं। याद रखें, अपडेट की प्रक्रिया शुरू होने से पहले आपके फ़ोन में उचित मात्रा में इंटरनल मेमोरी उपलब्ध होना चाहिए। सॉफ्टवेयर अपडेट खुद से चेक करने के लिए सेटिंग्स मे जाएँ, अबाउट फ़ोन पर टैप करें और फिर सिस्टम अपडेट्स पर टैप करें।
सोनी स्मार्टफोन्स के कई रेंज IP67 (धूल/जल रोधक पानी के 1 मीटर अंदर 30 मिनट तक के लिए) तथा IP68 मानक (धूल/जल रोधक पानी के 1.5 मीटर अंदर 30 मिनट तक के लिए) के मापदंडो के अनुसार बनाये गए हैं। सोनी के ये सभी फ़ोन धूल एवं जल रोधक हैं - एक्सपीरिआ एक्सए अल्ट्रा, एक्सपीरिआ एक्सज़ेड, एक्सपीरिआ ज़ेड 5 प्रीमियम, एक्सपीरिआ एम 5, एक्सपीरिआ ज़ेड 5, एक्सपीरिआ एम 4 एक्वा, एक्सपीरिआ ज़ेड 3 प्लस, एक्सपीरिआ ज़ेड 1, एक्सपीरिआ एम 2, एक्सपीरिआ ज़ेड 3, एक्सपीरिआ ज़ेड 2 एवं एक्सपीरिआ एम अल्ट्रा।
बैटरी लाइफ काफी अलग-अलग घटको, जैसे ऐप्स के उपयोग, डिस्प्ले ब्राइटनेस एवं नेटवर्क की गतिविधियों पर निर्भर करता है। एक कमज़ोर बैटरी लाइफ के लिए आप केवल बैटरी की क्षमता को दोषी नहीं ठहरा सकते। अच्छी बैटरी लाइफ के लिए बेमतलब चलने वाले बैकग्राउंड ऐप्स को बंद करें, अनुकूल ब्राइटनेस फीचर का इस्तेमाल करें तथा वाई-फाई, ब्लूटूथ एवं जीपीएस को, जब इस्तेमाल में न हो, बंद रखें। सोनी स्मार्टफोन्स मे स्टैमिना मोड नामक एक फीचर होता है। जब आप स्टैमिना मोड को एक्टिवेट करते हैं, तो कई सारे फीचर्स बंद या प्रतिबंधित हो जाते हैं, जिससे की बैटरी की खपत कम हो जाती है। स्टैमिना मोड को एक्टिवेट करने के लिए सेटिंग्स > बैटरी में जाकर स्टैमिना मोड को टैप करें। आप चाहें तो अल्ट्रा स्टैमिना मोड भी चालू कर सकते हैं जिससे की पृष्ठभूमि मे ऐप्स का उपयोग काफी हद तक प्रतिबंधित हो जाता है, और बैटरी लाइफ काफी ज्यादा बढ़ जाता है।
वर्चुअल रियलिटी नए ज़माने की एक परिवर्तनात्मक तकनीक है। वीआर हेडसेट्स आजकल काफी किफायती दामों मे उपलब्ध है। सोनी के सभी फ़ोन गाइरो सेंसर के साथ आते हैं जो की वीआर हेडसेट सपोर्ट के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इसके अलावा आप स्वयं भी निम्नलिखित निर्देशों का अनुसरण करते हुए, आपका फ़ोन वीआर हेडसेट सपोर्ट करता है या नही, चेक कर सकते हैं: अपने मोबाइल पर यूट्यूब ऐप खोले तथा 360-डिग्री वीडियो सर्च करें वीडियो खोलकर अपनी उँगलियों को उस पर घुमाएं, और चेक करें की वीडियो उसकी उलटी दिशा में घूम रहा है या नही अब अपने स्मार्टफोन को घुमाएं, और चेक करें की वीडियो उसकी उलटी दिशा में घूम रहा है या नही अगर ऐसा सही तरीके से हो रहा है तो इसका मतलब है की आपका फ़ोन वर्चुअल रियलिटी सपोर्ट करता है।
सोनी के डिस्प्ले एक नवीन तथा परिवर्तनात्मक तकनीक - ट्रिल्युमिनस डिस्प्ले - पर बने हुए हैं। ट्रिल्युमिनस तकनीक लाइव कलर एलईडी एवं लाइव कलर क्रिएशन का एक साथ उपयोग करते हुए साफ़ एवं विस्तृत तस्वीर प्रस्तुत करता है। इसके अलावा सोनी का एक्स-रियलिटी इंजन तस्वीरों धुंधलापन कम करके एवं पिक्सेल्स को बढ़ा कर फुल एचडी क्वालिटी की तसवीरें प्रस्तुत करता है। सोनी के ऊँची कीमतों वाले फ़ोन में मोबाइल ब्राविआ इंजन तकनीक भी होता है जिससे की तस्वीरें और भी जीवंत लगती हैं।